Ab Saup Diya Is Jeevan Ka-अब सौंप दिया इस जीवन का

अब सौप दिया इस जीवन का एक प्रसिद्ध भजन है जो भगवान कृष्ण को समर्पित है। भजन के बोल बोहोत ही सुंदर है जो भक्त की भगवान के प्रति अप्रतिम आस्था को प्रकट करता है। Ab Saup Diya Is Jeevan Ka भजन भक्त द्वारा भगवान को की गई प्रार्थना है। इस भजन के शब्द के माध्यम से, भक्त अपने जीवन को भगवान के चरणों में सौपने की अनुमति मांगता है और हर पल उनकी भक्ति में रहु ऎसा आशीर्वाद मांगता है । भगवान की भक्ति में जीवन की सच्ची ख़ुशी प्राप्त होती है और उनका आशीर्वाद मनुष्य के जीवन की सारी कठिनाईया को दूर कर जीवन में आनंद भर देता है।
Ab Saup Diya Is Jeevan Ka-अब सौंप दिया इस जीवन का

Ab Saup Diya Is Jeevan Ka Lyrics

अब सौंप दिया इस जीवन का ,

सब भार तुम्हारे हाथों में। 

है जीत तुम्हारे हाथों में ,

और हार तुम्हारे हाथों में।।

मेरी निश्चय बस एक यही ,

एक बार तुम्हें पा जाऊँ मैं। 

अर्पण कर दूँ ,दुनियाँ भर का ,

सब प्यार। भार तुम्हारे हाथों में।।

जो जग में रहूँ तो ऐसे रहूँ ,

ज्यों जल में कमल का फूल रहे। 

मेरे सबगुण -दोष समर्पित हो ,

करतार /भगवान तुम्हारे हाथों में।।

यदि मानव का मुझे जन्म मिले ,

तो तब चरणों का पुजारी बनूँ। 

इस पूजन की एक -एक रग का ,

हो तार तुम्हारे हाथों में।।

जब -जब संसार का कैदी बनूँ ,

निष्काम भाव से कर्म करूँ। 

 फिर अन्त समय में प्राण तजूँ ,

निराकार /साकार तुम्हारे हाथों में।।

मुझ में तुझ में बस भेद यही ,

मै नर हूँ तुम नारायण हो। 

मैं हूँ संरार के हाथों में ,

संसार तुम्हारे हाथों में।।

अब सौंप दिया इस जीवन का ,

सब भार तुम्हारे हाथों में। 

है जीत तुम्हारे हाथों में ,

और हार तुम्हारे हाथों में।।

 

Ab Saup Diya Is Jeevan Ka Video


आपने अभी भजन "अब सौंप दिया इस जीवन का" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिये गये हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजन को भी देखें.

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

"SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
  • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

और नया पुराने