Kisi Ke Kaam Jo Aaye-किसी के काम जो आए
Kisi Ke Kaam Jo Aaye Lyrics
किसी के काम जो आये उसे इन्सान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये उसे इन्सान कहते हैं।।
कभी धनवान है कितना कभी इन्सान है निर्धन
कभी सुख है कभी दुःख है इसी का नाम जीवन है
जो मुश्किल में न घबराये उसे इन्सान कहते हैं।।
यह दुनिया एक उलझन है कहीं धोका कहीं ठोकर
कोई हँस हँस के जीता है ,कोई जीता है रो -रो कर
जो गिर कर फिर संभल जाये उसे इन्सान कहते हैं।।
अगर गलती रुलाती है तो राह भी दिखती है
बशर गलती का पुतला है यह अक्सर हो ही जाती है
जो गलती करके पछताये उसे इन्सान कहते हैं।।
अकेले ही जो खा -खा कर सदा गुजरान करते हैं
यों भरते को तो दुनिया में पशु भी पेट भरते हैं
जो बन्दा बाँट कर खाये उसे इन्सान कहते हैं।।
Kisi Ke Kaam Jo Aaye Video
आपने अभी भजन "किसी के काम जो आए" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैं, इस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिये गये हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजन को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं।