Shayan Aarti-शयन आरती
Shayan Aarti Lyrics
*विष्णु भगवान *
करिये शयन श्री भगवान।।टेक।।
रेन आधी आगई है ,
जगत है सुन सान
वीथि का नभ शीश आई ,
क्रौच सरकुह कान।।करिये शयन।।
दिवसभर निजजन उबारे ,
श्रम भयो जूं महान ,
श्रम निवारो सो महाप्रभु
भक्त वत्सल वान।।करिये शयन।।
सुमन शय्या है सवारी ,
अति सुगंधित वान ,
मधुर वीणा की धुनक सुन ,
नयन है अलसान।। करिये शयन।।
विनय सुन प्रभु शयन कीने ,
कमल मुख मुसकान ,
करत व्यंजन से से पवन श्री ,
अतुल छबी प्रगटान।।करिये शयन।।
श्री सुदर्शन देत चोकी ,
और गण बलवान
श्रीलक्ष्मण द्वारे खड़ो
फिर भोर को कर ध्यान।।करिये शयन।।
अस्मददेशिकमस्मदीय
परमाचार्यानशेषान गुरुन ,
श्रीमल्लक्ष्मणयोगी -पुङ् गव -महा
-पुणौ मुनिं यामुनम।।
Shayan Aarti Video
आपने अभी "शयन आरती" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैं, इस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक आरती से सबंधित अन्य आरतीया निचे दि गई हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजन को भी देखें.
आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं
- कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं।