Baba Ramdev Ji Ki Aarti-बाबा रामदेव जी की आरती

रामदेव जी को बाबा रामदेव, रामसा पीर, रामदेव पीर जैसे नामो से जाना जाता है जो कश्मीर के निवासी अजमालजी की पुत्र थे। बाबा रामदेव राजस्थान के एक लोक देवता है। रामदेवजी के पास चमत्कारी शक्तियां थी तथा उनकी ख्याति दूर दूर तक फैली है। रामदेवजी सभी मनुष्यों की समानता में विश्वास करते थे, चाहे वह किसी भी संप्रदाय का हो, अमीर या गरीब हो। प्रतिवर्ष तिथि चैत्र सुदी पंचमी को रामदेव जयंती उनके भक्तों द्वारा सम्पूर्ण भारत में मनाई जाती है। बाबा रामदेवजी जनता की सेवा करने के लिए प्रसिद्ध हुए है। Baba Ramdev Ji Ki Aarti का भगवान रामदेवजी के प्रति श्रद्धा और आदर्शों की महिमा को प्रकट करना है।

 बाबा रामदेव जी की आरती में उनकी अद्वितीय गुणों की प्रशंसा की गई है। प्रतिदिन रोजाना इस आरती के माध्यम से भक्तों को उनकी शक्तिशाली साधना और अनुभव से प्रेरित करती है और उनके भक्तों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति में सहायता करती है। यह आरती भक्तों के द्वारा पढ़ी जाती है ताकि उन्हें सदैव असीम प्रेम और भक्ति का अनुभव हो सके। 

Baba Ramdev Ji Ki Aarti-बाबा रामदेव जी की आरती

Baba Ramdev Ji Ki Aarti Lyrics

पिछम दिशासु म्हारा पीर जी पधारिया ,

घर अजमल अवतार लियों।।१।।

लाछाबाई सुगनाबाई करे हर री आरती ,

म्हारा हरजी भाटी चंवर ढुले ,

ख्म्मा ख्म्मा ख्म्मारे कंवर अजमालरा ,

अन्नदातारों पार नई पावा जिओ ,

ख्म्माम्हारा बापजी ने सारो जग ध्यावे ,

अजमल जी रे कवरारो भेद नई पावे ,

द्वारकारानाथ थाने सारो जुग ध्यावे ,

रुणिचारा श्याम थाने सारो जुग ध्यावे ,

जैसी ज्यारी भावना वैसो फल पावे ,

धीरतमिठाई बाबा चढ़े थारे चूरमो ,

धूपारी धमरोल पड़े।।२।। लाछाबाई ....

वीणा रे तन्दुरा धणी रे नौबत बाजे ,

 झालर री झण्कार पड़े।।३।।लाछाबाई ....

गंगा रे जमुना बेवेरे बाबा सरस्वती ,

रामदेव बाबो स्नान करे ,।।४।।लाछाबाई ....

दुरारे देशोरा बाबा आवे थारे जातरी ,

दरगा आगे नमन करे।।५।। लाछाबाई ....

छोटा मोटा टाबरिया तो पीरजी पुकारे ,

मोटाडा तो रामदेवजी बाबा केवे।।६।। लाछाबाई ....

हरी शरणों में भाटी हरजी बोल्या ,

नऊरे खण्डों में बाबा की जोत जले।।७।। लाछाबाई ....

आंधड़ियों ने आंख्या देवे ,पांगला ने पांव बाबा ,

कोढ़ियों रो कलंक झराओ जिओ ,

बाबा दुखियों रा दुख थे मिटावो जिओ ,

बाबा सदा रिद्धि सिद्धि रखाओ जिओ ,

बाबा नैय्या मोरी पार लगाओ जिओ ,

बाबा आयोडा रा संकट निवारो जिओ ,।।८।। लाछाबाई ....

दौड़यो दौड़यो जावेरे जावे ,बाबा बेगा आवे ,

आशा इच्छा पूरन करे ,।।९।। लाछाबाई ....

धीरत मिठाई बाबा चढ़े थारे चूरमा ,

 धूपों री धमरोल पड़े ,।।१०।। लाछाबाई ....

 बोल श्री रामदेव बाबा की जय 

अजमल घर अवतार की जय 

नेतल रे भरतार की जय 

पशिचम घर रे बादशाह की जय 

लीली ते असवार की जय 

धोली ध्वजा रे धणी की जय 

गऊ माता की जय 

बाबा तेरी जय बोलेंगे छोटे मोटे सब बोलेंगे। 

बाबा तेरी जय बोलेंगे छोट मोटे सब बोलेंगे।।धुन।।

 

श्री रामदेव बाबा का मंत्र 

रामदेवमं महादेवमं करो सकल सिद्धिद्धम। 

सर्व रोग हरोदेवा भक्त पालन तत्परम।।

मंत्र :ॐ नमो भगवते नेतली नाथाय। 

मम सर्व रोग हराय सर्व संपति कराय।।

मम मन अभिलाषितां देही देही कार्य सिद्धि सिद्धि। 

ॐ श्री रामदेवाय नमः 


Baba Ramdev Ji Ki Aarti Video

 

आपने अभी "बाबा रामदेव जी की आरती" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक आरती से सबंधित अन्य आरतीया निचे दि गई हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन आरतियो को भी देखें.

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

"SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
  • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

और नया पुराने