Shree Khatu Shyam Pushpanjali-श्री खाटू श्याम पुष्पांजलि

श्री खाटू श्याम पुष्पांजलि, खाटू श्याम मंदिर के द्वारा आयोजित होने वाले धार्मिक अभिषेक के पूजा विधि का महत्वपूर्ण भाग है। इस पुष्पांजलि को श्री खाटू श्याम के पूजन में भक्तों द्वारा भाव से गाया जाता है। Shree Khatu Shyam Pushpanjali में भक्त अपनी प्रार्थनाएं पूर्ण करने के लिए बहुत सारे फूल और मिठाई भगवान को चढ़ावे के तौर पर लाते हैं। बहुत सारे पुष्पों से भगवान का श्रृंगार करते है, और पुष्पांजलि आरती के बाद श्री खाटू श्याम के चरणों को स्पर्श करते है। यह प्रक्रिया भक्तों को श्री खाटू श्याम की कृपा, सुख, समृद्धि और सुरक्षा का आशीर्वाद देती है। पुष्पांजलि आरती में भक्तों का उत्साह खाटू मंदिर के वातावरण को प्रसन्नता और भक्ति से भर देता है। 
Shree Khatu Shyam Pushpanjali-श्री खाटू श्याम पुष्पांजलि

Shree Khatu Shyam Pushpanjali Lyrics

हाथ जोड़ विनती करू धरूँ चरण में शीश। 

ज्ञान भक्ति मोहे दीज्यो परम पिता जगदीश।।

जय श्री श्याम जय श्री श्याम। 

मिलकर बोलो जय श्री श्याम।।

तेरा तुझकों सौंपता अपना स्वामी जान। 

कर लोंगे स्वीकार तों बढेगा मेरा मान।।

तुम्हारी शक्ति के बिना हिले न कोईपात। 

जो प्रभु चाहें आप तों दिन भी हो जाए रात। 

सूरज को क्यों कर भला दीपक कोई दिखाए। 

जों सारे संसार को चम चम है चमकाए।।

वों सूरज भी आपसे पाता है आधार। 

कैसी महिमा मै लिखूं तेरी लखदातार।।

मैं बालक अज्ञान हूँ आप गुणन की खान।

अपनी शरण में लिजिये हे प्रभु दया निधान।।

तुच्छ मेरा प्रयास है करो नाथ स्वीकार। 

त्रुटि यदि होवे कोई करना स्वयं सुधार।।

सेवा पूजा बंदगी सभी आप के हाथ। 

हम तो कुछ नही जानतेआप जानो श्री श्याम। 

लज्जा मेरी राखिओं ,खाटू के श्री श्याम। 

हम तो भोलें बालक है ,आप जानो श्री श्याम।।


Shree Khatu Shyam Pushpanjali Video


आपने अभी "श्री खाटू श्याम पुष्पांजलि" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक आरती से सबंधित अन्य आरतीया निचे दि गई हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजन को भी देखें.

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

"SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
  • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

और नया पुराने