Koi Karan Hoga-कोई कारण होगा
Koi Karan Hoga Lyrics
इक झोली में फूल भरे हैं ,इक झोली में कांटे रे ,
कोई कारण होगा।
तेरे बस में कुछ भी नहीं ,ये तो बांटने वाला बाँटे रे ,
कोई कारण होगा ......
पहले बनती हैं तकदीरें ,फिर बनते हैं शरीर
ये प्रभु की है कारीगरी ,तू है क्यों गंभीर।।
अरे कोई कारण होगा .......
नाग भी डस ले तो मिल जाये ,किसी को जीवन दान।
चींटी से भी मिट सकता है ,किसी का नामो निशान।।
अरे कोई कारण होगा .......
धन बिस्तर मिल जाये पर ,नींद को तरसे नैन।
काँटो पर सोकर भी आये ,किसी के मन को।।
अरे कोई कारण होगा ......
सागर से भी बुझ सकती नहीं कभी किसी की प्यास।
कभी एक ही बूँद से हो जाती पूर्ण आसा।।
अरे कोई कारण होगा ......
Koi Karan Hoga Video
आपने अभी भजन "कोई कारण होगा" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैं, इस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिये गये हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजन को भी देखें.
आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं
- कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं।