Ambe Tu Hai Jagdambe Kali-अम्बे तू है जगदम्बे काली

अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती शक्तिस्वरूपिणी माता काली को समर्पित एक प्रसिद्ध आरती है। Ambe Tu Hai Jagdambe Kali आरती माता काली की महिमा, शक्ति और करुणा की प्रशंसा करती है और माता की आराधना करने वालो भक्तों के भक्ति साधना का एक अहम हिस्सा है। यह आरती माता काली की आदिशक्ति और शक्तिस्वरूपणी स्वरुप का वर्णन करती है। इसके माध्यम से भक्त उनके आशीर्वाद की विनती करते है। आरती में माँ दुर्गा की महिमा, भक्ति और सेवा का प्रकटीकरण किया है। इस आरती  के माध्यम से हम माता के आशीर्वाद को प्राप्त कर अपने मंगलमय जीवन की कामना कर सकते है।  
Ambe Tu Hai Jagdambe Kali-अम्बे तू है जगदम्बे काली

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics

ओ अम्बे ,तुम हो जगदम्बे काली ,जय दुर्गे खप्पर वाली। 

तेरे ही गुण गावें भरती ,ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।।

 

तेरे जगत के भक्त जनों पर भीड पडी है भारी ,

दानव दल पर टूट पडी मां करके सिंह सवारी ,

 सौ सौ सिंहो सी तू बलशाली ,है अष्ट भुजाओं वाली 

दुष्टों को तू ही ललकारती।।ओ मैया .....

 

मां बेटे का है इस जग में बडा ही निर्मल नाता ,

पूत -कपूत सुने है पर न माता सुनी कुमाता ,

सब पर करुणा दर्शाने वाली ,सबको हरसाने वाली

नैया भवर से उबारती।।ओ मैया .....

 

नहीं मांगते धन और दौलत ,चांदी न सोना ,

हम तो मांगते मां तेरे चरणों में ,छोटा सा कोना 

सब पर अमृत बरसाने वाली ,विपदा मिटाने वाली 

सतियों के सत को संभारती।।ओ मैया .....

 

आदि शक्ति भगवती भवानी ,हो जग की हितकारी ,

जिसने याद किया आई मां ,करके सिंह सवारी

मैया करती किरपा ,किरपाली ,रखती जन की रखवाली 

दुष्टो को पल में माता मारती,।।ओ मैया .....

 

भक्त तुम्हारे निशदिन मैया ,तेरे ही गुण गावे 

मनवांछित वर दे दे इनको ,तुझसे ही ध्यान लगावे ,

मैया तू ही वर देने वाली ,जाये न कोई खाली 

दर पै तुम्हारे माता मांगते ,।।ओ मैया .....

 

चरण शरण में खडे तुम्हारी ,ले संकट हरने वाली 

मैया भर दो भक्ति रस प्याली ,अष्ट भुजाओं वाली ,

काशी के कारज तू ही सारती ,।।ओ मैया .....

 

ओ अम्बे ,तुम हो जगदम्बे काली ,जय दुर्गे खप्पर वाली। 

तेरे ही गुण गांये भारती ,ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती।।

 

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Video


आपने अभी "अम्बे तू है जगदम्बे काली" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक आरती से सबंधित अन्य आरतीया निचे दि गई हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन आरतियो को भी देखें.

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

"SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
  • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

और नया पुराने