Shyam Baba Tere Paas Aaya Hu-श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ

Shyam Baba Tere Paas Aaya Hoon-श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ

Shyam Baba Tere Paas Aaya Hu Lyrics

दोहा :

सारी दुनियाँ माँग रही है, तू है सबका दाता 

जो भी आता दर पर तेरे, खाली हाथ न जाता।।


श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आये हैं। 

चरणों में तेरे अरदास लाये हैं।।टेर।।


सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो श्याम हमारा। 

जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर, दाता नगें पांव पधारा। 

दुःख हरना, मेरा दुःख हरना, तेरे गुण गाये हैं।

।।चरणों में तेरे अरदास लाये हैं...... ।।


दीनदयाल दया के सागर, फिर क्यों खाली मेरी गागर। 

विनती मेरी सुन लेना, श्याम बिहारी है नटनागर। 

भर देना, झोली भर देना, यही आश लाये हैं।

।।चरणों में तेरे अरदास लाये हैं...... ।।


जब फागुण का मेला होगा हमको पास बुलाना होगा। 

हम मारेंगे भर पिचकारी, तुमको रंग लगाना होगा। 

खेलेगें होली खेलेगें, रंग गुलाल लाये है।

।।चरणों में तेरे अरदास लाये हैं...... ।।


जब जब तेरी याद सतावे, श्याम सुन्दर नैनों में छाये। 

'मातृदत 'की यही कामना, सारा जग सुखी हो जाये 

कर देना सुखी कर देना, ये विश्वास लाये हैं।

।।चरणों में तेरे अरदास लाये हैं...... ।।

 

Shyam Baba Tere Paas Aaya Hu Video

 

आपने अभी भजन "श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिये गये हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

    आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं

    "SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
    • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

    आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

    Post a Comment

    और नया पुराने