Jinke Sir Par Shyam Pyare-जिनके सिर पर श्याम प्यारे


Jinke Sir Par Shyam Pyare-जिनके सिर पर श्याम प्यारे

Jinke Sir Par Shyam Pyare Lyrics

(तर्ज : हम सफर मेरे हम सफर ....)

 

जिनके सिर पर श्याम प्यारे, की दया का हाथ है

हर घड़ी हर पल कन्हैया, रहता उनके साथ है

 

देख ले गर शक तुम्हे तो, अपनी पलके खोल के

श्याम के प्यारे मिलेंगे, मस्तियों में झूमते

हर तरफ खुशियाँ है इनके, फूलों की बरसात है

हर घड़ी हर पल कन्हैया, रहता उनके साथ है.... (१)


कौन है इतना दयालु, देव मेरे श्याम सा

हो इनायत जिनपे इनकी, डर उसे किस बात का

रात चाहे हो घणेरी, इनकी तो परभात है

हर घड़ी हर पल कन्हैया, रहता उनके साथ है.... (२)

 

प्रेम का रसिया कन्हैया, प्रेम करके देखलें

डूब जा तूँ, श्याम रस में, द्वार दिल के खोल ले

प्रेमियों को ढूंढ़ते हैं, प्रेम की पहचान है

हर घड़ी हर पल कन्हैया, रहता उनके साथ है.... (३)

 

प्रेमियों को श्याम प्यारे, पे बड़ा ही नाज है

कौन किसका है दीवाना, ये पहेली राज है

'विजय' ऐसे देवता से, हो मिलन की बड़ी बात है

हर घड़ी हर पल कन्हैया, रहता उनके साथ है.... (४)

 

Jinke Sir Par Shyam Pyare Video


****

आपने अभी भजन "जिनके सिर पर श्याम प्यारे" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिये गये हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

"SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
  • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

और नया पुराने