Zini Zini Ude Re Gulal-झीनी झीनी उडे रे गुलाल

 
Zini Zini Ude Re Gulal-झीनी झीनी उडे रे गुलाल

Zini Zini Ude Re Gulal Lyrics

(तर्ज : होलिया मे उडे रे....)

दोहा : भादवे मे मेरे रामधणी का, चमचम चमके द्वारा,

होता है इस द्वार से, सबका बेडा पार

मंदिर मे जो भी आता है, हो जाता है लाल

अपने ही रंग मे रंग लेते है, सबको दीनदयाल।।


झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।

बाबा थारे मेला रे, रामदेव थारे मेला मे।।टेक।।


पहलो पहलो परचो माता मैना दे ने दीन्यो।

उफनतो रो दूध उठाय, बाबा थारे मेला मे।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।१।।


दूजो दूजो परचो रूपा दर्जी रा न दिन्यो।

कपड़ो रो घोडा लियो उडाय, बाबा थारे मेला मे।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।२।।

 

तीजो तीजो परचो बाबा बाड़ीनाथ ने दीन्यो।

तीजो तीजो परचो बाबा बाड़ीनाथ ने दीन्यो। 

भैरुडा ने पत्ताडा दबाय, बाबा थारे मेला मे।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।३।।

 

 चौथो चौथो परचो बान्या बोयता न दीन्यो।

डुबतीरी झांझलरी तिराय, बाबा थारे मेला मे।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।४।।

 

 पांचवो तो परचो पाचू पीर सा न दीन्यो।

मक्कासी तू कटोरा मंगाय, बाबा थारे मेला मे।।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।५।।

 

छठो छठो परचो लखी बिरजारा न दीन्यो।

मिसरी रो लूण बनाया, बाबा थारे मेला मे।।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।६।।

 

सातवो तो परचो बाई सुगणा न दीन्यो।

भानूडा ने जीवतो कराय, बाबा थारे मेला मे।।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।७।।

 

आठवो तो परचो राजा रावणमाल ने दीन्यो।

थाडी माई मे बगीचो लगाय, बाबा थारे मेला मे।।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।८।।

 

नवमी आई थारा नेजां पर रोपियाँ।

दशमी रो जमलो जगाय, बाबा थारे मेला मे।।

झीनी झीनी उडे रे गुलाल, बाबा थारे मेला मे।।९।।


*****

आपने अभी भजन "झीनी झीनी उडे रे गुलाल" के बोल (Lyrics) इस लेख में देखे हैंइस भक्तिपूर्ण और आध्यात्मिक भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिये गये हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

आपको यह पोस्ट भी पसंद आ सकती हैं 

"SampurnAartiSangrah" पर आरती, चालीसा, स्तोत्र, भजन, कथाये, श्लोक, मंत्र एत्यादि भक्ति साहित्य से जुडी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध ।
  • कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें। आपके अमूल्य विचार हमें इस कार्य में प्रेरना प्रदान कर सकते हैं। 

आपको अपने भक्ति मार्ग में उपयोगी भक्ति साहित्य की जानकारी के लिए SampurnAartiSangrah के Home Page पर विजिट करते रहें। आशा है की इन भक्ति साहित्य से आपको अपने आध्यात्मिक मार्ग में सहायता मिलेंगी।आपके आगमन के लिए आपका बहुत बहुत आभार।🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

और नया पुराने